म्युचुअल फंड क्या है

  दोस्तों हम लोग शेयर मार्केट के बारे में कभी न कभी तो जरूर सुना होगा |  इसी में म्युचुअल भी होता है जिसमे कई छोटे - छोटे इंवेस्टर यानी बहुत सारे लोगो का पैसा एकत्रित करके कई जगहों पर इंवेस्ट किया जाता है | आसान भाषा में समझे तो एक Car की किमत 10 लाख रुपए है |

जैसे कि कार खरीदने के लिए एक आदमी के पास इतना बड़ा फंड नही है | जिसे  5 लोग मिल कर खरीदने का फैसला करते है | ठीक उसी प्रकार कई लोगो का पैसा एकत्रित करके ऐसी जगह इंवेस्ट किया जाता है जहाँ अच्छा मुनाफा मिल सके |

 जैसे कि :- इक्विटी, बॉन्ड, मनी मार्केट, सेक्टर, हाइब्रिड आदि

म्युचुअल फंड लगे हुए पैसे को AMC यानी( Asset Management Company )  द्वारा मैनेजम किया जाता है |  इस मैनेजर को कई वर्षो का अच्छा अनुभव होता है |

म्युचुअल फंड मे आपको SIP और One Time दो कैटेगरी में पैसा इंवेस्ट करने की सुविधा दी जाती है | One Time मतलब आपको एक बार में ही पैसा जमा करना होता है |

SIP मतलब Systematic Investment  Plan इसमें आपको 500 रुपये और किसी फंड में 100 रुपये महीने के भी इंवेस्ट करने की सुविधा दी जाती है|


म्युचुअल फंड खरीदने पर 

NAV ( Net Asset Value) की कीमत जितना रहेगा उसी हिसाब से आपके Demat Account में NAV  जोड़ दिया जाता है जैसे की 1 NAV की कीमत 100 रुपए है  और आपने 500 इंवेस्ट किया तो आपके Demat Account में 5 NAV जोड़ दिया जायेगा

आपके द्वारा खरीदा हुआ NAV जितना बढ़ेगा उतना आपका मुनाफा होगा अगर NAV की कीमत घट रही है तो आपको नुकसान होगा


हमारे लेख में बने रहने के लिए धन्यवाद दोस्तों | आगे भी आपको शेयर मार्केट से जुड़ी जनकारी मिलती रहेगी