आपने अगर एक बार अनालिसिस को अच्छी तरह सीख लिया तो आप शेयर बाजार और ट्रेडिंग को बड़ी आसानी से समझ सकते है, अनालिसिस निवेश की ऐसी तकनीकी है, जिसके मदद से करेंसी, शेयर बाजार या ट्रेडिंग की गतिविधियों द्वारा उत्पन्न आंकड़ो का अनालिसिस किया जाता है|

टेक्निकल अनालिसिस से हम बाजार के ट्रेंड और पैटर्न को देखते हुए यह पता लगा सकते है की कौन सा स्टॉक खरीदने या बेचने का सही टाइम है इसका संकेत मिलता है, 

अनालिसिस डेटा के आधार पर शेयर के प्राइस का अनुमान लगाया जा सकता है| अनालिसिस के आधार पर मार्केट डेटा , इंडिकेटर, चार्ट,  सप्लाई डिमांड जोन, प्राइस एक्शन इत्यादि से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का अनुमान लगाया जा सकता है| 


अनालिसिस के प्रकार

1 :- टेक्निकल अनालिसिस 

2 :- फंडामेन्टल अनालिसिस