कैंडलिस्टिक से हि हम समझ सकते हैं बाज़ार बुलिश है या बेयरिश, कैंडलिस्टिक से आप आसानी से समझ सकते हैं कि बाज़ार अप ट्रेंड है या डाउन ट्रेंड, जैसा की नीचे दृश्य में दिखाया गया हैं, हरे रंग वाली कैंडल में खरीदी की गयी है, और लाल रंग वाली कैंडल में बेचा गया है| 

 आसान भाषा में समझे तो अगर बाज़ार में Byer मजबूत हैं तो हरे रंग की कैंडल बनेगी और बाज़ार अप साइड रैली करेगा,  इसके विपरीत अगर Seller ज्यादा है तो लाल रंग की कैंडल बनती है और बाज़ार नीचे गिरेगा|



हमारे ब्लॉग में बने रहने के लिए धन्यवाद दोस्तों| इस तरह कि नई नई जनकारी सिखाने को मिलेगी|