पैसे को मैनेज करना सीखें

 हो सकता है आप भी मेरी तरह गरीब घर में पैदा हुए हों और आपके ऊपर जिम्मेदारीयों का बोझ हो, परन्तु आपकी सोंच गरीब बने रहने की नहीं होनी चाहिए, आपके अन्दर जज्बा होना चाहिए अमीर बनाने का अमीरी का दूसरा नाम मनी मैनेजमेंट है, पैसों को जो मैनेज करना सीख लिया वो भविष्य मे गरीब नहीं हो सकता| दोस्तो पैसे तो तमाम लोग कमाते हैं, लेकिन जो पैसों को मैनेज  करना सीख लिया वो भविष्य अमीर बन सकता है| 

अर्थात आपकी सैलरी कितनी है, आप खर्च करके कितना पैसा बचाते हैं| अगर पैसा बचानें के लिए आपने सही रणनीति बना ली तो भविष्य में आपकी सारी जरूरतें तो पूरी होंगी ही साथ- साथ एक अच्छा खासा फंड Seving भी कर लेंगे| दोस्तो इंवेस्टमेंट एक ऐसी ताकत है अगर आप 20 साल की उम्र मे 5000 महिना किसी अच्छे म्यूटूअल फंड या में इंवेस्ट करते हैं, तो अगले 25 Year में करोड़पति बनाने की पुरी संभावना है