चुटकुले

 एक बार मै साइकिल से जा रहा था, थोड़ी दूर जाने के बाद मेरी साइकिल की चैन उतर गयी, मैंने उतरकर जैसे ही चढ़ाया थोड़ी दूर जाने के बाद फिर से उतर गयी| फिर मै पैदल चलने लगा और घर वापस आ गया ,  घर आकर देखा तो मेरी साइकिल की चैन ही रास्ते में कहीं गिर गयी |