रिस्क मैनेजमेंट
 

ट्रेडिंग करने वाले लोगों के लिए रिस्क मैनेजमेंट बहुत जरूरी होता है,  दोस्तों आइये जानते हैं ट्रेडिंग करने के लिए अपने रिस्क को कैसे मैनेज करें|

माना की कोई ट्रेडर शेयर मार्केट में इंडेक्स फ्यूचर /आप्सन ट्रेडिंग करने के लिये बारह हजार रुपये फंड जुटा लिए पर ध्यान रखिये ये फंड शून्य भी हो जाए तो आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए, F/O में प्रॉफिट की कोई गारंटी नहीं होती पर आप अपने रिस्क को मैनेज कर सकते हैं|  

Example  :- 

1 Trade Buy & Sell + Other Charges = 1×65 = 65 Maximum

10 Trade Buy  & Sell + Other Charges = 10 × 65 = 650 Maximum Charges

1 Trade SL = 500 × 1 = 500 SL

10 Trades SL = 500 × 10 = 5000 Total Sl

Max 5 Trade SL = 500 × 5 = 2500 SL

Max 5 Trade Target = 1000 × 5 = 5000 Profit

Max 5 Trade Targets 5000 - Max 5 Trade SL 2500  =   2500 Profit

 Total Profit 2500 - Total Charges 650 = 1850 Fresh Profit   Learning Time Monthly 1 Lot सीखते समय अपने फंड को बचाना और छोटे ही प्रॉफिट में खुश रहना चाहिए ज्यादा लालच करना ट्रेडर को जोखिम में डाल सकता है मेन मकसद है अपने फंड को बचाना लंबे समय तक मार्केट में टिके रहना |

जैसे की :-   एक ट्रेड में आपको 500 से ज्यादा का SL यानी स्टॉप लॉस नहीं लेना है, और आपको हमेशा ITM यानी की इन द मनी में ट्रेड करना है| एक ट्रेड में आपने 500 SL लिया तो आप ऐसे ही Maximum 10 ट्रेड ले सकते हैं ITM में आपको ट्रेड  तभी  लेना है जब आपका सेटअप बने | ट्रेडर को हर एक ट्रेड में 1:2 का टारगेट रखना है मतलब ट्रेडर 1 ट्रेड में 500 का SL ले रहा है तो में उसे 1000 का टारगेट भी रखना है | ऐसे में अगर आपके 5 ट्रेड में SL हिट होता है और 5 ट्रेड में टरगेट मिलता है  , तब भी ट्रेडर  ब्रोक्रेज देकर भी महीने के लास्ट में  प्रॉफिटेबल रहेगा

ध्यान रहे ट्रेडर को रिस्क मैनेज करना है और एक दिन में एक ही ट्रेड करना है|

 

Thank You