F/O में पैसा बनाने के लिए आपका माइंड सेट बहुत महत्व रखता है | ट्रेडिंग उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जिनके कई इनकम का जरिया है, जैसे की यूट्यूब, ब्लॉग, कोर्स बेचना, इत्यादि,| ऐसे लोगों को ट्रेडिंग करने के लिए डर नहीं लगेगा, डर तो उन लोगो को लगेगा जो पैसा कहीं से जुटा कर लाये हैं, क्योंकि ट्रेडिंग करने के लिए करने के लिए भय नहीं होना चाहिए | F/O में वही पैसा बनाते हैं जिन्हें पैसा खोने का डर नहीं होता, जिन्हें पैसा खोने का डर होता है, उन्हें पैसा बनाने की बनाने की उम्मीद नहीं होती,  और  जिन  लोगों के पास फंड कम है उन लोगो की सइकोलॉजी काबू में नहीं रहती,

याद रहे जिन लोगों को लॉस होने  का डर , ट्रेड लेने के पहले का डर, ओवर ट्रेड करना,  स्टॉप लास नहीं लगाना,   अगर आप ट्रेडर बनना चाहते हैं ये चीजें को ध्यान रखना बहुत है|

रिस्क मैनेजमेंट

मनी मैनेजमेंट

ट्रेडिंग साइकोलॉजी

अपने सेटअप का इंतजार करें