समय और लक्ष्य

 जीवन में सफल और अमीर बनने के कुछ नियम होते हैं। जिन्हे सफल लोग ध्यान पूर्वक अमल करते हैं। मै आपको उन नियमोें के बारे मे बता रहा हूँ

1. अपने लिए एक लक्ष्य चुनों

कुछ लोगो से पूछने पर कि आपके जीवन का लक्ष्य क्या है तो वे मुस्कुरा देते हैं। अगर आपका भी यही जबाब है तो इसे आज ही बदल दीजिये और बैठ के विचार कीजिये वअपने जीवन का लक्ष्य बनाइये 

!-  अपने लक्ष्य को एक कागज पे लिखिये सिर्फ दिमाक मे नहीं

!! -अपने लक्ष्य को पाने के लिए आप किस चीज का त्याग कर सकते हो क्या आप सोना कम कर सकते हो क्या आप दुसरो से ज्यादा मेहनत कर सकते हो क्या आप अपना समय 🕒 अपने लक्ष्य पे लगा सकते हो

!!!- दिन मे कम से कम पाँच बार बोलके पढ़ो  अपने लक्ष्य को इससेे आपके दिमाक मे यह बात बैठ जायेगी की आप क्या चाहते हो फिर आपका दिमाक उसी दिशा मे काम करने लग जायेगा और आपको सफल बनाने के नये नये तरीके ढूढेगा। 

2. अगर आपको सफल होना है तो खुद मे विश्वास कीजिये खुद को मजबूत बनाइये की आप भी अमीर बन सकते हो । ज्यादा तर लोग डरते रहते है आपको डरना नही है मेरे दोस्त डरने से आत्म विश्वास खत्म हो जाता है। हमेसा डर का सामना करना सीखो अगर कोई छोटा बच्चा गिरने के डर से चलना छोड़ दे तो वो उस डर से कभी चल नही पायेगा । आप भी उस छोटे बच्चे की तरह हजार बार गिरो हजार बार उठो जो भी काम करो पूरे जोश के साथ करो सफल होना है तो शर्म छोड़ो आप अपने काम मे रुचि रखेंगे तो जरूर सफल होंगे। 

3. पैसों को बचा के रखने की आदत डालिए कुछ लोग थोड़ा पैसा कमाया नही की महंगी और दिखावटी चीजे खरीदना शुरू कर देते है जिससे वो बचत नही कर पाते हैं  अपने शौक और दिखावे की चीजे खरीदने से अच्छा है की पैसों को इनवेस्ट करना सीखिये अपने कमाई का कम से कम 20℅ हिस्सा इनवेस्ट 

4. हमेशा ज्यादा करने की आदत डालो आपको जीतने काम का भुगतान किया जाता है उससे ज्यादा करने की आदत डालो शुरू मे पैसा कमाने के लिए नही सीखने के लिए काम करो कोई काम सीखना हैं तो पैसों से ज्यादा अपने काम पे ध्यान दो आपको सफल होने के लिए भीड़ से अलग दिखना होगा

5. अपने जीवनशैली को अहम बनाओ आपके कपड़े भले नये न हो पर साफ सुथरे हो इसके साथ ही अपने शरीर को भी साफ सुथरा रखो सब लोगो की समान इज़्ज़त करो

6. लोगो की बुराई पे ध्यान मत दीजिये आपके आस पास कुछ ऐसे लोग रहेंगे आप कितना भी अच्छा काम कर लीजिये कमिया निकाल देंगे ऐसे लोगो की बातो पे ध्यान मत दीजिये और उनकी बाते चुप चाप सुन लीजिए न की उनसे बहस करके खुद को तनाव मे डालो आप इनसे उलझोगे तो इनके जैसा ही बन जाओगो

7. अपने दिमाक को हमेशा अपने लक्ष्य पे टिकाये रखना सीखिये  थोड़ी सी मुसीबत आने पर अपने लक्ष्य को छोड़ना नही है अपने लक्ष्य को पाने के लिए कितना भी मेहनत करनी पड़े कीजिए 

8. अपनी गलतियों से सीखो गलतिया ही हमें सिखाती है निराश होकर रुक मत जाना

 

VED PRAKASH PATEL