शायरी, motivational,Motivational Quotes

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है |
उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफ़ान आया है ||


यह कैसी घटा छायी है, हवा में नयी रुख आई है |
फैली है जो सुगंध हवा में, जरूर महाकाल ने भस्म रमायी है ||


मंजिलें लाख कठिन आये गुजर जाऊँगा, हौसला हार के बैठूंगा तो मर जाऊँगा |
चल रहे थे मेरे साथ कहाँ हैं वो लोग, जो कहते थे रास्ते में बिखर जाऊँगा  ||


जो तुम जाते हो तो सुख के सभी आधार जाते हैं, फ़कत तुम तक हमारी ज़िंदगी के द्वार जाते हैं |
जरूरत ही नहीं उस जीत की जिसमें नहीं हो तुम, तुम्हारे साथ के खातिर चलो हम हार जाते हैं ||